आधा दर्जन मवेशियों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/06/4.html
जौनपुर।
सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली बाजार के पास पुलिस ने घेराबंदी कर वध
हेतु डीसीएम पर लेकर जा रहे 6 पशुओं के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक एसपी त्रिपाठी के नेतृत्व में निकली
टीम को पशु तस्करों के आने की सूचना मिली। चिन्हित स्थान पर टीम पहुंची कि
तभी शाहगंज की तरफ से तेज गति से एक डीसीएम आती दिखाई पड़ी। पुलिसकर्मियों
ने घेराबन्दी करके 6 भैंस के साथ चालक सहित 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये पशु तस्करों की पहचान सरपतहां थाना क्षेत्र के अढ़नपुर निवासी
मोहम्मद हारून पुत्र मजनू व सरायमोहिउद्दीनपुर निवासी असकरन अग्रहरि पुत्र
नेम चन्द्र, खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला निवासी कलाम पुत्र इबदुल्लाह व
मकदूमपुर निवासी सभापति वर्मा पुत्र राम अभिलाष के रूप में हुई। पुलिस ने
सभी अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके
न्यायालय भेज दिया।