दोहरा खाने से कुल 7 प्रकार का होता है कैंसर : DR AK सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/06/7-dr-ak.html
जौनपुर। जिले के एंको सर्जन डा0 एे0के0 सिंह नारायण नर्सिंग होम एण्ड रिसर्च सेण्टर ने जौनपुर में बनने व बिकने वाले दोहरा को कैंसर का प्रमुख कारण मानते हुए विकास तिवारी के दोहरा मुक्त जौनपुर अभियान से प्रेरित होकर जिलाधिकारी जौनपुर को पत्र लिखकर दोहरा के निर्माण व विक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की मांग कर चुके है | डा0 ऐ0के0 सिंह के अनुसार जौनपुर का दोहरा खाने से मुंह का कैंसर, पेट का कैंसर,जीभ का कैंसर,गले का कैंसर,आंत का कैंसर, मुहं में फाइब्रोसिस, और अल्सर होता है यह मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक खाद्य मादक पदार्थ है