मेधावी छात्र - छात्राओं को हुआ सम्मान
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post.html
जौनपुर। जेसीआई क्लासिक व चेतना के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय जेसीई के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर रामकुमार मेनन की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न हुयी। संस्था के सदस्यों द्वारा नगर सीमा पर उनका स्वागत कर नगर के मुख्य मार्गों से स्वागत करते हुए उन्हें मानिक चौक स्थित सभागार में लाया गया। जहाँ अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता व नीतू गुप्ता ने संयुक्त रूप से उनका स्वागत करते हुए कहा यह संस्था का अतिविशेष दिन है जब राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन हुआ। संस्था के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा अनेक योजनाओं का लोकार्पण कराया गया। जिनमें स्वच्छ पानी के लिए सुजल, निःशुल्क ड्रेसिंग कैम्प, बुलेटिन वृहद भाग चार, मच्छरदानी वितरण आदि रहा इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रतिभाग सम्मान भी कराया गया जिनमें इस वर्ष इण्टरमीडिएट में अव्वल आयी छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामकुमार मेनन ने कहा कि मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है जैसे उद्देश्यों पर काम कर कम समय में ही इन संस्थाओं ने बहुत ही सराहनीय कार्य किये हैं। विशिष्टि अतिथि मण्डयाध्यक्ष जेसी राखी जैन ने कहा अपने उत्कृष्ट कार्यों से जेसीआई क्लासिक जहाँ मण्डल में सर्वोच्च है वहीं जेसीई चेतन भी साथ-साथ है। विशिष्ट अतिथि उपमण्डलाध्यक्ष जेसी अश्वनि कुमार ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के अधिकारिक यात्रा का उद्देश्य यह है कि मण्डल के सभी ईकाई सुचारू चलती रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अभिताष गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन सचिव चारू शर्मा ने किया। आस्था वाचन संगीता सेठ व जीवन परिचय शालिनी सेठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक मिर्जा दावर बेग, चेयरपर्सन ऋचा गुप्ता, प्रदीप सेठ, कल्पना केसरवानी, अमित सेठ, अनामिका सेठ, अन्जू पाठक, प्रदीप मिश्रा, श्रवण कुमार, श्याम जी सेठ, अल्का उपाध्याय, डाली गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, विभा साहू, एकता गुप्ता, सोना बैंकर, मेघना रस्तोगी, ऋतु सेठ, डा0 विकास, शिवम सिंह, शुभम, यश बैंकर, राजेन्द्र स्वर्णकार, कार्तिक सेठ, अजय गुप्ता, राजकुमार कश्यप, संजीव साहू, राजीव साहू, रवि शर्मा, विनोद अग्रहरि, अमित पाण्डेय, सौरभ रस्तोगी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम निदेशक जेसी अमित सेठ व अन्जू पाठक रहीं।