हिंदू युवा वाहिनी के पहल को लोगों ने की सराहना
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_1.html
जौनपुर।
जलालपुर क्षेत्र के सरकोनी बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से
एक गाय की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लाक
अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता व
सरकोनी के अध्यक्ष श्री राम यादव सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ मौके पर पहुंच
कर समीप के खेत में गाय को दफनाने के बाद कफन डालकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर
गऊमाता के प्रति प्रेम का मिशाल कायम किये । इस कार्य का क्षेत्र के लोगों
ने काफी सराहना की ।
इस अवसर पर सतीस सिंह , प्रशांत , सूरज , शिवम , अंकित , प्रमोद , विशाल ,दीलीप , पुनीत , तथा शिवा सिंह मौजूद रहे ।