ऊंच-नीच की खाई को पाटना चाहते थे पं दीनदयाल उपाध्याय : दिनेश चौधरी
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_129.html
जौनपुर। पंडित दीनदयाल के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर
सूचना विभाग द्वारा टी.डी कालेज स्थित महाराणा प्रताप व्यायामशाला मे
अन्तयोदय मेला प्रदर्शनी/कार्यशाला के तीसरे दिन कृषि विभाग द्वारा आत्मा
योजनान्तर्गत किसान मेला/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहां पर पन्डित जी के
कृतित्व/व्यक्तित्व पर परिचर्चा करते हुए सरकार द्वारा संचालित जन
कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दर्जनों अधिकारियांे ने दी। केराकत विधायक
दिनेश चौधरी, सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने
प्रदर्शनी को देखा एवं सराहा। प. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर विधायक सहित
अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण किया, विधायक का डीडी एजी अशोक उपाध्याय,
सीडीओ, डीआइओएस, प्रभारी सूचना अधिकारी के.के त्रिपाठी ने बुके देकर स्वागत
किया। कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को उन्नत तकनीकी जानकारी दी गयी।
मेले में 3 दर्जन सरकारी विभागों द्वारा एवं विभिन्न संस्थाआंें द्वारा
दर्जनों स्टाल लगाकर उपस्थित लोगो को जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक केराकत दिनेश चौधरी ने उपस्थित लोगों
को संम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय व्यवस्था परिवर्तन
लाना चाहते थे। समाज में व्याप्त गैर बराबरी व्यवस्था को समाप्त कर
समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे। उन्होने कहा कि पंडित जी राष्ट्र
के निर्माण एवं समाज के विकास में सक्रिय साझेदारी निभाने के साथ जीवन
पर्यन्त संघर्ष करते रहे । विधायक मा. दिनेश चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा
संचालित सभी योजनाओं का काम पात्र व्यक्तियों को मिले जिससे उनका विकास हो
सके। पंडिंत जी ने किसानों में नई-नई तकनीकियों से कम लागत में अधिकतम
उत्पाादन कर अपनी समृद्धि करने का सुझाव दिया और कहा कि वर्तमान सरकार
किसानों के सर्वागींण विकास के लिए कटिबद्ध है। प्रभारी सूचना अधिकारी
के.के त्रिपाठी ने बताया कि प.दीनदयाल उपाध्याय के नाम का कैलेन्डर तीन दिन
एवं पन्डित जी के जीवनवृत पर प्रकाशित सूचना निदेशालय द्वारा पुस्तिका का
वितरण आज किया गया।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी
शीतला प्रसाद ने कहा कि सरकार किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है।
सरकार की मंशा है कि किसानों की आमदनी बढ़ाकर उन्हे स्वावलम्बी बनाया जाय
यही सपना प0 दीनदयाल का भी था उन्होने कहा कि उनके बताये मार्ग पर चलना ही
उनके लिए सच्ची श्रद्वांजली होगी। उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने कृषि
विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा किसान पंजीकरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा,
प्रधानमंत्री कृषि योजना एवं कृषि यंत्रो पर मिलने वाले अनुदान के बारे में
बताया । कृषि वैज्ञानिक सुरेश कन्नौजिया ने कहा कि धान की नर्सरी में इस
समय खैरा रोग का प्रकोप बढ़ रहा है इसके समाधान के बारे में भी विस्तार से
जानकारी दी ।कृषि वैज्ञानिक एके सिंह ने नवीन बागरोपण के बारे मे बताया
जिला उद्यान अधिकारी ने आम, ऑवला एवं खेती के बारे मे जानकारी दी। एआर
कोआपरेटिव डा.गणेश गुप्ता, कृृषि रक्षा अधिकारी राजेश राय, डीएफओ एपी पाठक,
कृषि वैज्ञानिक डा. संन्दीप ने अपनी विभागीय योजनाओं के बारे में तकनीकी
जानकारी दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व
भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह ने कहा कि देश एवं प्रदेश कि सरकार
कल्याणकारी योजनाए चला रही है तथा प. दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हो पर चलकर
अन्तिम गरीब व्यक्ति को लाभ दिलाने का काम कर रही है तथा कुशल संचालन रोशन
श्रीवास्तव एवं तकनीकी सहायक डा. रमेश चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर
डीआइओएस भास्कर मिश्र, सहायक श्रमायुक्त बीएन दुब,े डीडीओ दयाराम, सीवीओ
डा. विरेन्द्र, डिप्टी सीवीओं राजेश सिंह, विनोद सिंह, सुनील मौर्य, जागृति
सिंह, प्रीति यादव, दिव्याश्ंाी यादव, रामचन्द्र उपाध्याय, जैविक कृषक
उमानाथ यादव, कचंन सिंह, के.के. यादव, अवनीश यादव आदि उपस्थित रहे। आभार
एवं धन्यवाद प्रभारी सूचना अधिकारी के.के त्रिपाठी एवं डा. संन्दीप सिंह
ने दिया।
