थाना से चन्द कदम दूरी पर दबंगो ने अधेड़ को मारपीट कर किया घायल
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_374.html
जलालपुर। थाने से चन्द कदम की दूरी पर सई नदी पुल के पास दुकान से घर जाते समय
एक अधेड़ को कुछ दबंगों ने अचानक हमला बोलकर लाठी डण्डे से मारपीट कर घायल
कर दिया । दबंगों के बढ़ते मनोबल तथा थाने के समीप हुई वारदात से आमजन में
भय व्याप्त है ।
बताते है कि शिवशंकर यादव पुत्र
लालबहादुर यादव उम्र 48 वर्ष निवासी खलिफ्ता की चाय की दुकान थाने के बगल
में है । वह गुरूवार की रात्रि लगभग नौ बजे रोज की तरह दुकान बन्द करके
अपने घर जा रहा था । जैसे ही वह नदी का पुल पार किया वहाँ पहले से घात
लगाकर बैठे आठ दबंगों ने लाठी डण्डा लेकर उसके ऊपर हमला ब़ोल दिया । जिससे
वह गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
इस घटना की सूचना
उसने पुलिस को दी । जबतक पुलिस मौके पर पहुंची तबतक हमलावर फरार हो चुके थे
। पुलिस घायल क़ो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आयी जहाँ पर प्राथमिक
उपचार के बाद घायल की बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । घायल
द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ
सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले के जाँच पड़ताल में जुट गयी है
।

