शौचालय बनवाने के लेकर हुआ खूनी संघर्ष , आगजनी , आधा दर्जन घायल

 जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष और आगजनी हुआ। इस वारदात में दो महिलाओ समेत छः लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जाँच शुरू कर दिया गया है जो दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
  सुजानगंज थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव आज शाम जमीनी विवाद के चलते युद्ध का मैदान बन गया , दो पक्षों में जमकर लाठी - डण्डा और धारदार हथियार का प्रयोग हुआ। इस झगडे के पीछे बताया जा रहा है ग्राम प्रधान सुबाष पटेल ने अपने पड़ोसी के जमीन मे  जबरजस्ती शौचालय बनवा रहे थे , पड़ोसी राम सिंह पटेल ने मना किया तो ग्राम प्रधान ने  10 साथियों के साथ रामसिंह के परिवार पर जानलेवा हमला करके कर दिया। घायल जिसमें तीन छोटे-छोटे बच्चे वह राम सिंह पटेल की बहू वह भतीजा दशरथ पटेल आदि  को मार गिराया इसके बाद हमलावरों ने  छप्पर में आग लगा दिया।
 घायल हुए लोग में  दिनेश पटेल  उम्र 15वर्ष, मुकेश पटेल  उम्र 11वर्ष, शांति देवी 21वर्ष,  दशरथ पटेल 27वर्ष , अंन्शु पटेल 7वर्ष, सीता देवी 26 वर्ष समाचार लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से मुकदमा लिखे जाने मे आना कानी हो रही थी। पीड़ित पक्ष थाने पर डटा रहा ।
एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जाँच शुरू कर दिया गया है जो दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Related

news 4052533355223237127

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item