जौनपुर।
मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के गौरही महादेव के पास अज्ञात बदमाश असलहा
सटाकर सराफा व्यवसायी से डेढ़ किलो चांदी, 10 ग्राम सोना, 7 हजार रुपये नगद
सहित मोबाइल छीन लिये और आराम से फरार हो गये। मामले की जानकारी भुक्तभोगी
द्वारा कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से दे दी गयी।