टाटा मैजिक पलटी, चालक सहित दो जख्मी
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_782.html
जौनपुर।
टमाटर से लदी टाटा मैजिक बुधवार को अचानक असंतुलित होकर पलट गयी जिसमें
चालक समेत एक अन्य घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। चालक की हालत नाजुक देखते हुये
जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। यह घटना रायबरेली-जौनपुर मार्ग पर
स्थित मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटहरा गांव की है।
