अटाला मस्जिद के पास अवैध ढंग से किया जा रहा निर्माण

जौनपुर। जहां एक तरफ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जे को हटवाने का क्रम निरन्तर चल रहा है, वहीं नगर के ऐतिहासिक अटाला मस्जिद के पास अवैध ढंग से निर्माण चल रहा है। इस पर प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे अवैध कब्जेदार का हौंसला बढ़ा है जबकि पीड़ित न्याय के लिये दर-दर भटक रहा है।
 मालूम हो कि पीड़ित सहाबुद्दीन पुत्र स्व. नवाब अली निवासी मण्डी नसीब खां थाना शहर कोतवाली है जिनका आरोप है कि उसी मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा स्वीकृत भवन स्थल के प्रतिकूल प्रार्थी की चौहद्दी की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। इतना ही नहीं, नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत करने के दूसरे दिन जेई द्वारा जांच की गयी लेकिन निर्माण कार्य निरन्तर चल रहा है। यहां समझ में यह नहीं आ रहा है कि शिकायत करने के बावजूद भी निर्माण चल रहा है जिस पर मेहरबानी नगर मजिस्ट्रेट का है या कोतवाली पुलिस या मास्टर प्लान या नगर पालिका का? फिलहाल पीड़ित न्याय के लिये दर-दर भटक रहा है जो अब मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचने की तैयारी कर रहा है।

Related

news 1594547377855993618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item