रमेश सिंह बनाये गए प्रदेश उपाध्यक्ष, शिक्षकों में ख़ुशी की लहर

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक जनपदीय अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आज तिलकधारी इण्टरमीडिएट कालेज के परिसर में स्वागत व अभिनन्दन समारोह के रुप में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित जनों ने एक स्वर से  रमेश सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष व डा0 राकेश सिंह को प्रदेशमंत्री बनाये जाने पर प्रान्तीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए हर्ष व्यक्त किया। नरसिंह बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि  रमेश सिंह को उनके संगठन के प्रति उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष जी ने उन्हें उपाध्यक्ष जैसे विशिष्ट पद से विभूषित किया है। संगठन निश्चित रुप से और सशक्त होकर उचाई प्राप्त करेगा।
जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष डा0 राकेश सिंह अपने जुझारु तेवर व संगठन के प्रति समर्पण व निष्ठा के कारण प्रान्तीय मंत्री पद हेतु निश्चित रुप से हकदार थे। उन्होंने दोनों पदाधिकारियों के मनोनयन के प्रति प्रान्तीय नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की। स्वागत समारोह में उपस्थित नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ने कहा कि हम अपने शिक्षकों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करेंगे। मेरी जो उपलब्धि है वह आप सब के सहयोग का प्रतिफल है। उन्होंने प्रान्तीय अध्यक्ष श्री चेतनारायण सिंह व महामंत्री श्रीरामबाबू शास्त्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। डा0 राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सदैव की भांति हम संगठन को और गतिमान करने के लिए अहर्निश सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर रहुंगा।
स्वागत समारोह में मुख्य रुप से डा0 प्रमोद श्रीवास्तव, शशि प्रकाश मिश्र, जय किशुन यादव, अतुल सिंह, जय प्रकाश सिंह, दयाशंकर यादव, दिलीप सिंह, मो0  आजम खां, इन्द्रपाल सिंह, अनिल सिंह, संतोष सिंह, अरविन्द सिंह, चन्द्रप्रकाश दूबे, बृजेश सिंह, सतीश सिंह, पी.पी. तिवारी, प्रमोद सिंह, प्रविन्द सिंह, प्रेम बहादुर सिंह, प्रेमचन्द राय, राम अचल यादव, बिजेन्द्र सिंह, समर बहादुर, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6796237249260669301

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item