पूर्व मंत्री ललई यादव ने किया रोजा इफ़्तार का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_319.html
शाहगंज (जौनपुर) बुधवार को हर वर्षों की भाँति इस वर्ष भी रमजान के मुबारक मौके पर विधायक पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई द्वारा होटल दी ग्रेण्ड होटल लान ,एराकियाना ,शाहगंज विधानसभा में रोजा इफ्तार आयोजन किया गया था । ललई यादव ने इस मौके पर आए हुए सभी बंधुओं से मुलाकात की और पवित्र महीने रमज़ान की शुभकामना दी ,श्री यादव ने इस मौके पर कहा कि भारत मिली जुली संस्कृति का देश है और हम सबको आपस में मिलजुलकर भाईचारे से सभी त्योहारों को मनाना चाहिए , स्वागतकांक्षी मे संजय यादव एडवोकेट ,ई .अजय यादव ,मनोज यादव गल्लू सुबह से शाम तक लगे थे इस रोज़ा इफ्तार में जिला अध्यक्ष राजबहादुर यादव ,पूर्व विधायक अरशद खान ,एखलाक खान, फहद खान,गुड्डू खान, शकील अहमद, नदीम,शुहेल आजमी
, उरूज,डा नासिर,नन्हे खान गुलाम साबिर शाहगंज के हजारो की संख्या मे तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ।।
, उरूज,डा नासिर,नन्हे खान गुलाम साबिर शाहगंज के हजारो की संख्या मे तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ।।

