महिला कास्टेबल ने अधिवक्ता के प्राइवेट पार्ट में डण्डा डालने की दी धमकी , आर्डियों हुआ वायरल
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_974.html
जौनपुर। आज सूबह से ही शोसल मीडिया पर एक आर्डियों वायरल हो गया है। इस आर्डियो में पहले फोन करने वाली एक महिला की आवाज है वह अपना परिचय जौनपुर एसपी आफिस के महिला प्रकोष्ठ की कास्टेबल बताते हुए सजीव नामक व्यक्ति से बात करते हुए धमकी दिया है कि यदि तो अधिक चलाकी दिखाओगे तो एसपी से कहकर तुम्हारे प्राईवेट पार्ट को डण्डा डलवा दूंगी। इसके अलावा कई बार धमकी दिया अंत में मां बहन की भद्दी गालियां दी । अधिवक्ता को मोबाईल फोन पर दी गयी गालियों खबर मिलते ही दीवानी के अधिवक्ता आक्रोशित होकर एसपी से मिलकर आरोपी महिला कास्टेबल के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
जौनपुर दीवानी न्यायलय के अधिवक्ता संजीव कुमार नागर एक महिला उत्पीड़न के मामले वकील है। यह मामला अभी एसपी आफिस के महिला प्रकोष्ठ में चल रहा है। बुधवार को इस मामले में दोनो पक्षो को सुनवाई के लिए बुलाया गया था। जब अधिवक्ता अपने क्लाइन्ट के साथ महिला प्रकोष्ठ गये तो वहां पर तैनात महिला कास्टेबल किसी काम से एसपी के पास चली गयी। काफी देर बाद वह नही लौटी तो संजीव अपने घर चले गये। जब कास्टेबल पहुंची संजीव और महिला दफ्तर में नही थे। गुस्से से लाल महिला कास्टेबल ने अधिवक्ता संजीव की मोबाईल फोन पर धमकी दिया है कि यदि तो अधिक चलाकी दिखाओगे तो एसपी से कहकर तुम्हारे प्राईवेट पार्ट को डण्डा डलवा दूंगी। इसके अलावा कई बार धमकी दिया अंत में मां बहन की भद्दी गालियां दी । अधिवक्ता को मोबाईल फोन पर दी गयी गालियों खबर मिलते ही दीवानी के अधिवक्ता आक्रोशित होकर एसपी से मिलकर आरोपी महिला कास्टेबल के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
संजीव कुमार नागर पीड़ित अधिवक्ता
इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। एसपी ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।
अनिल कुमार पाण्डेय एसपी सिटी
जौनपुर दीवानी न्यायलय के अधिवक्ता संजीव कुमार नागर एक महिला उत्पीड़न के मामले वकील है। यह मामला अभी एसपी आफिस के महिला प्रकोष्ठ में चल रहा है। बुधवार को इस मामले में दोनो पक्षो को सुनवाई के लिए बुलाया गया था। जब अधिवक्ता अपने क्लाइन्ट के साथ महिला प्रकोष्ठ गये तो वहां पर तैनात महिला कास्टेबल किसी काम से एसपी के पास चली गयी। काफी देर बाद वह नही लौटी तो संजीव अपने घर चले गये। जब कास्टेबल पहुंची संजीव और महिला दफ्तर में नही थे। गुस्से से लाल महिला कास्टेबल ने अधिवक्ता संजीव की मोबाईल फोन पर धमकी दिया है कि यदि तो अधिक चलाकी दिखाओगे तो एसपी से कहकर तुम्हारे प्राईवेट पार्ट को डण्डा डलवा दूंगी। इसके अलावा कई बार धमकी दिया अंत में मां बहन की भद्दी गालियां दी । अधिवक्ता को मोबाईल फोन पर दी गयी गालियों खबर मिलते ही दीवानी के अधिवक्ता आक्रोशित होकर एसपी से मिलकर आरोपी महिला कास्टेबल के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
संजीव कुमार नागर पीड़ित अधिवक्ता
इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। एसपी ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।
अनिल कुमार पाण्डेय एसपी सिटी

