विधायक ने किया तलाब का उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_796.html
जौनपुर। विकास खण्ड सिरकोनी के ग्राम शिवपुर में सिंहासन सिंह के खेत पर
तालाब का उद्घाटन .विधायक जफराबाद हरेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं
का लाभ उठाने के लिए किसान भाई अपना पंजीकरण अवश्य करायें तथा खेती के साथ
साथ फल, फूल तथा पशुपालन भी अपनाकर अपनी आय दुगना करें। इस अवसर पर उपकृषि
निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय द्वारा किसानों के रजिस्ट्रेशन, मृदा नमुना,
कृषि यन्त्रीकरण, एग्रीजंक्शन, कृषि बीमा, योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला
गया। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय सुग्रीव प्रसाद वर्मा ने वर्षा से पहले
खेत की मेड़बन्दी ग्रीष्मकालीन जुताई से होने वाले लाभ के बारें मे बताया।
भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ने बताया कि खेत तालाब योजना के अर्न्तगत
22ग20ग3 मी. आकार का तालाब खुदवाया जाना है जिसकी कुल लागत रू-10,5000(दस
लाख पांच हजार) अनुदान विभाग द्वारा डी.बी.टी के माध्यम से किसानों के खाते
में जमा कर दिया जायेगा। शेष 50 प्रतिशत किसान द्वारा स्वयं वहन किया
जायेगा। तालाब का निर्माण किसान द्वारा स्वयं अपने खेत पर मशीन द्वारा किया
जायेगा। इस अवसर पर अवर अभियंन्ता जगदीश प्रसाद, संतोष मौर्य एवं किसान
कल्पनाथ गिरि, घनश्याम सिंह, श्याम बिहारी सिंह, जिलेदार सिंह एवं परियोजना
अधिकारी विजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।

