महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_198.html
मिर्जापुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के विजयपुर कोठी निवासिनी परपत्ती सिंह पत्नी लालजी सिंह ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के अलावा प्रमुख सचिव गृह को दिये गये प्रार्थना पत्र मंे आरोप लगाया है कि पक्का पोखरा (परमापुर) के मकान की दीवार तोड़कर कुछ लोग घुस गये है और मकान पर कब्जा कर लिया है और अन्दर के कमरों में अपना ताला लगा दिया है। महिला ने सुनीता देवी पत्नी राजेश कुमार निवासी विन्ध्यपुरी कालोनी टेढ़वा कोतवाली शहर, अमरेश चन्द्र दूबे पुत्र पन्ना लाल दूबे निवासी नेवढ़ियाघाट थाना कोतवाली देहात, महेश तिवारी पुत्र रामसवारथ तिवारी निवासी सेमरा बैसुखिया थाना कोतवाली देहात के खिलाफ श्रीमती परपत्ती सिंह ने जानमाल की सुरक्षा के अलावा मकान पर कब्जा करने वालों पर कार्यवाही की माॅग की है और उनका मकान खाली कराया जाय।