पहली बारिश में ही दुश्वारियां, गलियां जलमग्न
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_239.html
जौनपुर। मानसून की हुई पहली बरसात ने ही जिले के कस्बों में नरक मचा दिया। गलियां जलमग्न हो गयी और कूड़ा कचरा लोगों के घर में पहुंच गया। नगर प्रशासन द्वारा पहले से तैयारी न करने का खामियाजा नागरिकों को भुगतने के लिए मजबूर होना पड़ा। मुगंराबादशाहपुर में नगर पालिका की बरसात पूर्व की गयी तैयारियो को तार तार कर दिया । जल निकासी के अभाव मे कई गलिया जहां जलमग्म हो कर तालाब मे तब्दील हो गयी वही नालियो में जमा कचड़ा बरसात के पानी के साथ लोगो के घरो मे घुस गया । स्टेशन रोड से काशी गोमती ग्रामीण बैंक गली ,रेलवे स्टेशन से गायत्री मंदिर जाने वाली सड़क ,कुबेर दास कुटी से पकड़ी गोदाम रोड पर भारी जलजमाव होने से लोगो को खासी परेशानी झेलनी पड़ी जब कि इस वर्षा ने किसानो के चेहरो पर मुस्कान ला दिया तथा लोगो को गर्मी व उमस से राहत मिली ।