स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_243.html
जलालपुर।
ब्लाक अंतर्गत सोइरी रामपुर गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेतु
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोमवार के दिन किया गया । मुख्य अतिथि के रुप मे
क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर हरेंद्र सिंह को चिकित्साप्रभारी डॉक्टर आर के
सिंह ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया । विधायक जी ने फीता काटकर शिविर का
सुभारम्भ किया।
इस शिविर में चिक्तिसको के द्वारा 569 मरीजो के खून के जांच शुगर, हीमोग्लोबिन सहित ईसीजी आदि जांच कर दवाईया वितरित की गयी।
स्वास्थ्य
शिविर में आंख, दांत की जांच, हड्डी के रोग ,बुखार , बच्चो के स्वास्थ्य
की जांच, गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच के साथ दवाईया दी गयी।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 आर.के.सिंह ने शिविर में मौसम के दौरान
डायरिया या उदर समन्धित रोगों के बचाव व संतुलित ताजा खान पान के विषय मे
जानकारिया दिये । बाल पोषण मिशन के तहत बच्चो को आयरन सिरप पिलाया गया।छोटे
बच्चों व गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन भी लगाया गया।इस
शिविर
में डॉक्टर गुंजन , डॉक्टर विजय,डॉक्टर कमलेश, डॉक्टर रंजना राय, डॉक्टर
अजित यादव, डॉक्टर बी पी राय, ऑप्टोमेट्रिस्ट दिनेश सिंह ,योगराज,
फार्मासिस्ट संजय, दिग्विजय, स्वप्न सिंह, एचईओ राकेश चौबे,अहकुराम आदि
मौजूद रहे ।

