आज फिर चला दोहरा कारोबारियों पर प्रशासन का डण्डा, फोटो में देखिए, कैसे बनता है मौत का सामान

जौनपुर। मुख्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आज एक बार फिर से दोहरा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गणेश, शंकर और गोपाल ब्राण्ड के नाम से बिकने वाले दोहरा की 10 दुकानो एंव कारखानो पर जबरदस्त छापेमारी करके नमूना लिया। इस दरम्यान दोहरा के निर्माण में भारी गंदगी सामने आयी है। दोहरा खाने के शौकिन इसे देख ले तो वे खुद दोहरा खाना छोड़ देगें।
मालूम हो कि बीते कई वर्षो दोहरा खाने के शौकिन माउथ कैंसर की चपेट में आने एक एक करके युवा काल के गाल में समाते जा रहे है। इस तरफ न ही शासन -प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया और न ही एक पेड़ लगाकर दस लोगो की फोटो सहित अखबारो में खबर छपवाने वाली कोई संस्था आगे आयी। सन् 2010 में तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट बालमंयक मिश्र ने दोहरा बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दिया था। इस दरम्यान कई सफेदपोश चेहरे ने सिटी मजिस्ट्रेट से दोहरा कारोबारियो की जमकर पैरवी ही नही किया था बल्कि रिश्वत भी दिलाने की पेसकश किया था। सिटी मजिस्ट्रेट सबकुछ ठुकराकर अपने फैसले पर कायम रहे। अंत में दोहरा कारोबारियो ने सिविल कोर्ट का शरण ले रखा है।




Related

news 7022202858213046835

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item