घरों में नाली के गंदा पानी की आपूर्ति
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_963.html
जौनपुर। नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला अहमद खां मण्डी में पानी के पाइप जगह जगह फटे होने से उसमें नाली का पानी समाहित हो कर लोगों के घरों में नल द्वारा सप्लाई हो रहा है। इसके साथ ही पानी कम सप्लाई होने की वजह से मोहल्ला वासियो को पीने के पानी की भी किल्लत हो रही है। मोहल्ले के लोगों ने सप्लाई से नाली का पानी आने की लिखित सूचना जलकल विभाग को कई बार दिया है लेकिन विभाग इस और ध्यान नही दे रहा है। इतना ही नहीं इसकी सूचना नगर पालिका के अधिशाक्षी अधिकारी एवं अध्यक्ष दिनेश टण्डन को भी दी गई है लेकिन अभी तक क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत करवाने की जहमत नहीं उठायी गयी है। लोगो को इस भीषण गर्मी मे पानी के लिए इधर उधर चक्कर काटना पड़ रहा है तथा पालिका प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा में लीन है।

