किसान सभा ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना

जौनपुर। किसान सभा ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भठ्ठा मालिकों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। मजदूरों को मजदूरी दिलाई जाय तथा सुरक्षा की व्यवस्था किया जाय। उन्होने कहा कि वनवासी लोगों का नाम आवास बनाने वाले सर्वेक्षण में छूट गया है फिर से सर्वे कर उनका नाम आवास सूची में डाला जाय तथा उनका आवास बनवाया जाय। वक्ताओं ने कहा कि शौचालय बनवाने का बजट 12 हजार से 25 हजार किया जाय तथा उसमें हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाय। उन्होने कहा कि नगर में महिलाओं द्वारा किये गये शराब बन्दी आन्दोलन में विमला देवी एवं अन्य निर्दोष महिलाओं के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमें वापस लिये जाय। नीलगायों एवं जंगली सुअरों ने आतंक मचा रखा है वे किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे है इन जंगली जानवरों से फसलों को बचाया जाय। मांग किया कि भ्रष्ट कोटेदारों की जांच करायी जाय और दोषी पाये जाने पर कोटे की दुकानों को निरस्त किया जा। सभा को विजय प्रताप सिंह, रणविजय, श्याम कुमार, गणेश प्रसाद आदि ने सम्बोधित किया।

Related

news 1220130596539596073

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item