उर्वरकों को कर मुक्त किया जाय: रालोद

 जौनपुर। राष्ट्रीय लोक दल की जिला इकाई ने किसानों की पांच सूत्रीय मांगांें को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। जिलाध्यक्ष डा0 सत्येन्द्र सिंह ने कहा  कि मध्य प्रदेश के मदसौर में फसलों की उचित मूल्य और कर्ज माफी की मांग को लेकर गोली बारी से हुई 6 किसानों की हत्या तथा महाराष्ट्र में किसान आन्दोलन के दौरान सात किसानों द्वारा आत्महत्या किया जाना भाजपा सरकार की किसान विरोधी रवैये को उजागर करने वाला है। मंाग किया कि मृतक किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाये जानंे हेतु प्रदेश सरकारों को निर्देशित किया जाय। तथा स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशें लागू करके किसानो को फसल का ढेड़ गुना समर्थन मूल्य दिलाना सुनिश्चित किया जाय। किसानों द्वारा कृषि यंत्रों की खरीद तथा खाद बीज से सम्बन्धित सभी कर्ज को माफ किया जाय। कहा कि फर्टिलाइजर पर जीएसटी काउन्सिल द्वारा 12 प्रतिशत रेट निर्धारित किया गया जिससे यूरिया और डीएपी का मूल्य तीन सौ से चार सौ और तीन हजार रूपये प्रति टन बढ़ जायेगा। फर्टिलाइजर को करमुक्त किया जाय। इसी प्रकार ट्रैक्टर पर जीएसटी 14 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया गया है जो किसानों के लिए कमर तोड़ने जैसा होगा। ट्रैक्टर भी कर मुक्त किया जाय। किसानों को गन्ने का बकाया मूल्य का व्याज प्रदेश सरकारों द्वारा दिलाया जाय तथा गन्ने की फसल का मूल्य 14 दिन में भुगतान कराया जाय। इस अवसर पर समरजीत यादव, महेन्द्र कुमार, उधम सिंह, सुनील सिंह, प्रदीप तिवारी, आमिर शेख आदि मौजूद रहे।

Related

news 2777822340465392975

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item