पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की बहु ने भरा पर्चा

बरसठी । पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक पारस नाथ यादव  की पत्नी व  ब्लाक प्रमुख बरसठी  हीरावती देवी की मृत्यु से रिक्त हुए बीडीसी पद के लिए चुनाव  कैबिनेट मंत्री की दूसरी बहू अर्चना यादव वार्ड नम्बर  39 बनकट द्वितीय से  आज सुबह 11.30 बजे पुरे लावलस्कर के साथ अपना नामांकन किया ।उनके साथ युवा सपा नेता व उनके जेठ लकी यादव ,जेठानी जिला पंचायत सदस्य पुष्प यादव, पति ओम प्रकाश यादव सदस्य जिला पंचायत ,श्याम बहादुर पाल जिला महासचिव समाजवादी पार्टी सहित सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजद रहे।वहीँ दूसरी तरफ उसी वार्ड से शिव कुमारी पत्नी तुलसी राम विंद ने भी करीब 3 बजे अपरान्ह अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन किया। शिव कुमारी विंद  के साथ चंदा सिंह, उग्रसेन सिंह,  कुल्लू सिंह, संजय सिंह,सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।जिससे बरसठी में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव दिलचस्प हो गया है। शिव कुमारी विंद ने लिखित रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप लगाते हुए रिटर्निंग ऑफिसर को प्रार्थना पत्र दिया की  जानबुझकर ग्राम पंचायत अधिकारी मेरा नो ड्यूज प्रमाणपत्र नही बनाया,जिससे की मैं चुनाव न लड़ सकू।और उनका चहेता कंडिडेट निर्विरोध चुनाव जीत जाये ।
वहीँ ग्राम प्रधान धनीपुर संतोष सिंह की मौत से खाली हुए प्रधान पद के लिए उनकी पत्नी आभा सिंह ने अपना नामांकन किया। शाम 3 बजे तक गावं का कोई दूसरा प्रत्यासी नामांकन नहीं किया ,जिससे आभा सिंह निर्विरोध चुनाव जीत गयी। आभा सिंह के साथ धनीपुर के समर्थकों के साथ ब्लाक केप्रधान संघ अध्यक्ष सूर्यमणि यादव, विवेक यादव,अरुण सिंह, चंद्रभान यादव,उग्रसेन सिंह गुड्डू ,विनय कुमार, रामबली यादव,गुलाब चंद यादव ,बाबा पटेल यशवंत मौर्या, मोहन यादव ,अरविन्द दुबे ,राजेंद्र यादव लाल साहब गौतम सहित सैकड़ो प्रधान उपस्थित रहे।

Related

politics 2584869923033434784

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item