ऐसी तहरीक जमाने में चला दी जाये , आग नफरत की यहाँ मिलकर मिटा दी जा
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_272.html
जलालपुर।
स्थानीय थाने पर गुरुवार के दिन अलविदा जुमा तथा ईद के त्यौहार के
मद्देनजर एक पीस पार्टी बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह की
अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमें दोनों समुदाय के लोगो ने भारी संख्या मे
भाग लिया ।तथा अपने अपने विचारो से अवगत कराया। अंत में थानाध्यक्ष
तहसीलदार सिंह ने एक वेशकीमती शेर के माध्यम से उपस्थित जनता से अपील
किया की
ऐसी तहरीक जमाने में चला दी जाये ,
आग नफरत की यहाँ मिलकर मिटा दी जाये ।
कौन हिन्दू और कौल मुसलमाँ है यहाँ ,
ए बेकार की अलामत मिटा दी जाये
और
उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी आपसी भाई चारा अमन-चैन तथा
सौहार्द पूर्ण वातावरण मे गंगा जमुनी तहजीब पर ईद का त्योहार मनाए और एक
दूसरे को गले मिलकर बधाई दे उपस्थित लोगो ने एक ही स्वर मे इनकी बातो का
समर्थन किया। बैठक में मुख्य रुप से पवन कुमार गुप्ता मेराज खान नियाज अहमद
मक्खन यादव रत्नाकर चौबे डॉक्टर नूरआलम जय प्रकाश शिवसंत यादव नंद लाल
यादव शीतला प्रसाद बच्चेलाल जयशंकर मोहम्मद सलीम मोहम्मद असलम हसनैन खान
खान मुन्ना सिंह विनय कुमार सिंह सूबेदार यादव जहीर खान के अलावा सभी ग्राम
प्रधान उपस्थित रहे ।

