पेरोल से छूटे अपराधियों की फिर होगी स्क्रीनिंग: एडीजी
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_362.html
जौनपुर । वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक विश्वजीत महापात्र ने कहा है कि सभी जिलों में हिस्ट्रीशीटरो, माफिया गैंग चलाने वाले जो लगातार गैरकानूनी कार्यो में लिप्त है, उनकी फिर से एक बार स्क्रीनिंग कर उन्हें शीघ्र ही जेल भेजा जायेगा। श्री महापात्र नेयहां कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व जो पर्दे के पीछे से अपना गैरकानूनी काला कारोबार संचालित कर रहे है। उन्हें चिन्हित कर उनके साथ ही उनके आकाओं को भी जेल भेजा जायेगा , जिनके इशारे पर ये सब खेल चल रहा है ,पेरोल पर छुटे हुए बदमाश जो अभी तक फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल अफसरो की ड्यूटी लगाई जाएगी।