गांव में डायरिया से रुकी शादी मंदिर में हुई
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_646.html
जौनपुर। केराकत के नरहन ग्राम में फैले डायरिया की वजह से स्थगित हुई शादी जिसमें दो सगी बहनों की शादी एक साथ एक ही दिन होनी थी लेकिन गांव में फैले डायरिया की वजह से दोनों की शादी स्थगित कर दी गई थी । जिसमें एक बहन की शादी जौनपुर के अस्पताल परिसर में मंदिर में हो गई थी । शुक्रवार को फिर परिवारजनों के ठीक होने के बाद वर पक्ष ने पहल करते हुए सादगी से केराकत के गोमतेश्वर महादेव मंदिर में शादी करने का प्रस्ताव रखा। जिसको लड़की पक्ष के लोगों ने स्वीकार कर लिया और अनीता मौर्य पिता स्वर्गीय नत्थू मौर्य की शादी मराठी आजमगढ़ से आए रमेश पुत्र रजिन्दर मौर्या के साथ सम्पन्न हो गई जिसके बाद दोनों पक्ष वर व वधु को दोनो को परिवारजनो व गाँव के लोगो ने सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया । गांव वालों ने वरपक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि असली रिश्ते तो यही होते हैं जो बुरे वक्त में काम आए व एक रिश्तेदार दूसरे रिश्तेदार की मदद करें।