चोर उचक्को का नकेल नहीं कस पा रही पुलिस

जौनपुर। पुलिस चोर उचक्कों का नकेल नहीं कस पा रही है वे लगातार घटनाओं को अंजाम देकर चम्पत हो जाते है और पुलिस घेरेबन्दी कर हांफने के बाद निराश हो जाती है इससे अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे है।  केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरकी पुलिस चैकी क्षेत्र कुछ अरसे से अपराधियों के निशाने पर है। क्षेत्र में आये दिन घटनायें होती रहती है। इस क्षेत्र में बदमाश बेखौफ घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को चुनौती देते हुए निकल जाते है मानों इस क्षेत्र में पुलिस की नहीं चोर उच्चकों की तूती बजती है। ज्ञात हो कि मंगलवार की रात 10 बजे हौसलाबुलन्द बदमाशों ने असलहे की नोक पर राजीव रतन  यादव से बाइक लूट ली और बड़े ही आराम से असलहा लहराते निकल गए। इसी क्रम में 19 जून को केराकत कस्बा निवासिनी उषा देवी से मंगलसूत्र की दिनदहाड़े घर पर से लूट कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस हाथ मालती रह गयी। 29 मई को हौसला बुलंद बदमाशों ने शिवनगर दवा लेने गयी क्षेत्र के पतोरा ग्राम निवासिनी मीना देवी के गले का चेन व झाले की  छिनैती को अंजाम दे बदमाश पेसारा के तरफ पुलिस की चैकसी को धता बताते निकल गये । पिछले महीनों कई बाइक की चोरी व छिनैती हुई पर खुलासा किसी घटना का नहीं हुआ इससे पुलिस की कार्यकुशलता व कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

Related

news 4792627350965499161

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item