अलविदा जुमा की तैयारियां पूरी, रहेगा रूट डायवर्जन
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_785.html
जौनपुर । जिला और पुलिस के प्रशासन के साथ ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा द्वारा अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पूरे दिन जिले भर में तैयारियों को अंजाम देने के साथ ही अन्तिम रूप दे दिया गया है। इस मौके पर विशेष नमाज अदा की जाने की जाने वाली मस्जिदों के आस पास सफाई व पेयजल व्यवस्था मुकम्मल कर लिया गया है। मस्जिदों की इन्तजामियां कमेटी द्वारा शामियाना और कनात लगाने के साथ सजावट भी किया जा रहा है। निगरानी के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ ही पुलिस और पीएसी का भी इन्तजाम किया गया है। नमाजियों के आने जाने में असुविधा न हो इसके लिए भी खास व्यवस्था की गयी है। शहर मं अलविदा जुमा की नमाज के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। कई प्रमुख मार्गो पर आवागमन इस दौरान बन्द रखा जायेगा। सद्भावना पुल तिराहा से चहारसू, सराय पोख्ता चौकी से कोतवाली मार्ग, कोतवाली से चहारसू मार्ग एवं बदलापुर पड़ाव मार्ग की तरफ चहारसू तिराहा मार्ग बन्द रखा जायेगा।

