दरवाजा तोड़कर फैमिली मार्ट में चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_951.html
जौनपुर । जिले शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग स्थित वन इंडिया फैमिली मार्ट में बुधवार की रात छत के रास्ते घुसे अज्ञात चोर तिजोरी तोड़कर 3.65 रुपये नगद और करीब 15 हजार रुपये मूल्ये के कपड़े लेकर भाग निकलने में सफल रहे। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी हुई तो मार्ट के मैनेजर विवेक पांडेय ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है। बताते है कि शाहगंज के आजमगढ़ मार्ग स्थित वन इंडिया फैमिली मार्ट के मैनेजर विवेक पांडेय और स्टाफ गुरुवार को मार्ट पर पहुंचे और शटर का ताला खोलकर अंदर घुसे तो देखा काफी कपड़े बिखरे हुए हैं। तिजोरी तोड़कर फेंकी हुई है। घटना की जानकारी मैनेजर ने कोतवाली पुलिस को दी तो क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रसाद व वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पाल मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल शुरू किया। चोर बगल के एक निर्माणाधीन मकान की छत से बांस के सहारे मार्ट की छत पर पहुंचे और वहां से दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने बड़े ही आराम के साथ तिजोरी तोड़ी और उसमें रखा 3.65 रुपये नगद व करीब 15 हजार रुपये मूल्य के कपड़े लेकर चंपत हो गए। चोरी की इस घटना का कोई दृश्य सीसीटीवी कैमरे में भी कैद नहीं हो सका है। मैनेजर ने बताया कि बुधवार की रात करीब पौने बारह बजे वह अपने स्टाफ के साथ शटर बंद करके चले गए थे और गुरुवार की सुबह जब शटर का ताला खोलकर अंदर घुसे तो घटना की जानकारी हुई। फिलहाल मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। चोरी की घटना में मार्ट प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई। कैश रखे जाने की व्यवस्था में खासी कमियां देखने को मिली। मार्ट में जिस कमरे तिजोरी रखी गयी है उसके दरवाजे के ऊपर लगे रोशनदान जाली विहीन है। कमरे में लगा ताला बेहद कमजोर साबित हुआ। मार्ट के अंदर लगा सीसीटीवी कैमरा भी महज दिखावा साबित हुआ।

