मुख्यमंत्री के आदेश का पालन न करने में खुटहन पुलिस अव्वल
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_399.html
जौनपुर।
खुटहन थाना पुलिस इस समय सुर्खियों में बनी हुई है जिसके बारे में लोग कह
रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करने में शायद जनपद में नम्बर
वन है। लोगों के अनुसार आपसी मामले में 100 नम्बर पहुंचने पर 2 हजार रूपये
चाहिये और जेसीबी के मामले में 10 से 15 हजार रूपये है। इसे अलावा अन्य
मामलों में पुलिस के जेब गरम का रेट अपने हिसाब से तय लगता है। वहीं दूसरी
ओर लकड़ी के पिकप व ताड़ी से वसूली भी तय माने जा रहे हैं। इस समय ताड़ी का
मौसम है जहां से मुंहमांगी रकम मिलती है। बता दें कि खुटहन में कुल 23
जगहों पर ताड़ी की दुकान है। खुटहन थाना पुलिस की इस तरह की कारस्तानी से
लोगों द्वारा यही कहा जा रहा है कि किसी की भी सरकार आये, हमसे क्या मतलब?
हमें तो केवल पैसा चाहिये।