फेल छात्रा ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_478.html
जौनपुर।
जंघई रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन से कुछ दूरी पर शुक्रवार को एक युवती
ने काशी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया जिसकी जानकारी
होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज
दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 20 वर्षीय चन्दन गुप्ता पुत्री
गोवर्धन गुप्ता निवासी महापुर थाना पंवारा बीए भाग एक की छात्रा थी जिसका
परीक्षाफल निकला था जिसमें वह उत्तीर्ण न हो सकी। चर्चाओं के अनुसार वह घर
वालों को कोई जानकारी न देकर बधवाॉबाजार से बस द्वारा जंघई रेलवे फाटक
पहुंची जहां कुर्ला से चलकर गोरखपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के सामने
छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी होने पर जीआरपी के
जवानों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज
दिया। उसके पास मिले पर्स में मोबाइल नम्बर से सम्पर्क किया तो सारी बात का
पता चल सका।