सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाया जायः प्रियंका प्रियदर्शिनी

जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित प्रेक्षागृह में शुक्रवार को तहसील स्तरीय एण्टी भू माफिया टास्क फोर्स की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर हुये अवैध कब्जे को तत्काल हटवाया जाय। इसके लिये जो टास्क फोर्स बनी है, वह चिंहित जगहों पर जाकर अवैध कब्जेदारों को बेदखल करायेगी। उन्होंने कहा कि सभी कानूनगो, लेखपालों व थानेदारों द्वारा भू माफियाओं को चिन्हित किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने मुस्लिम समुदाय के रमजान पर्व के बाबत मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अन्त में उन्होंने सभी सम्बन्धित से कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों की सूची बनाकर तत्काल टीम को प्रेषित किया जाय। साथ ही किसी भी विवादित प्रकरण को गम्भीरा से लेते हुये उच्चाधिकारियों को अवगत करायें जिससे समय रहते उस पर नियंत्रण किया जा सके। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर आरपी सिंह यादव, थानाध्यक्ष लाइन बाजार, सिकरारा, बक्शा, सरायख्वाजा, जफराबाद, जलालपुर के अलावा एक्सईएन लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

Related

news 1885644216440823766

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item