मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं चिकित्सक
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_944.html
जौनपुर।
नगर में स्थित टीबी अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक द्वारा गरीबों से
लूट-घसोट व लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिकित्सालय
में मास्क की सुविधा उपलब्ध होते हुये भी मरीजों व उनके साथ आये लोगों के
जिन्दगी के साथ खिलवाड़ ही नहीं, बल्कि बीमारी का शिकार बनाने का कार्य कर
रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीबी अस्पताल में तैनात उक्त चिकित्सक
को किसी भी अधिकारी का खौफ नहीं हैं। लोगों के अनुसार वे पूरी तरह से
मनमानी पर आमादा हैं जिसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से करने के बाद
निष्कर्ष यह निकला कि वे प्रति मरीज 1000-1200 की दवाएं बाहर से लिखने लगे।
इससे यह साबित होता है कि उक्त चिकित्सक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के वश में
नहीं है या वे सीएमओ को मैनेज कर रखे हैं। लोगों की मानें तो इन सब खेल
में टीबी अस्पताल के प्रभारी की भी अहम भूमिका है। मरीजों सहित तीमारदारों
के साथ सबसे बड़ा खतरा यह है कि टीबी अस्पताल में मास्क की व्यवस्था होते
हुये भी किसी मरीज या तीमारदारों को यह व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये कोई
भी कर्मचारी नहीं हैं जबकि दलाली करने वालों की उनके पास कतारें लगी रहती
हैं। उक्त चिकित्सक के इस रवैये से पीड़ित टीबी अस्पताल जाना नहीं चाहते
लेकिन क्या करें, मजबूरी में जाना पड़ता है। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार
गर्म है।