लो बोल्टेज की समस्या से नागरिक पीड़ित
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_449.html
जौनपुर। जिला मुख्यालय के विभिन्न मोहल्ले तथा तहसीलों के गांव ऐसे है जो लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहें हैं। ग्रामीण बार-बार विभाग से इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। विभागीय अधिकारी गांवों में ओवर लोड का हवाला देकर किसी तरह काम चलाने की बात कह अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं। हाल यह है कि बिजली रहने के बावजूद भी बल्ब जहां दिए के समान जल रहे हैं वहीं पंखा नहीं चल पा रहा है। घर में रखे इलेक्ट्रानिक उपकरण शो-पीस बने हुए हैं। उमस भरी गर्मी में लोगों की जीना मुहाल है। विद्युत विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता बिजली बिल देने के बाद भी विद्युत सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। हुसैनाबाद, लाइन बाजार, रूहट्टा, मण्डी अहमद खां, सहकारी कालोनी, नईगंज आदि के दर्जनों ने कहा कि लो-वोल्टेज ने हमारी मुसीबत बढ़ रखी है। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। बिजली रहने के बावजूद भी हम उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। अधिकारी कहते है कि ओवरलोड के चलते दिक्कत आ रही है। जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। ज्ञात हो कि कई दिनों से गर्मी और उमस से लोग बेहाल है। पंखे में बैठने के बावजूद पसीना नहीं सूख रहा है। कूलर असरहीन है। आसमान पर बादल पर छाये है लेकिन बारिश न होने से गर्मी से हाहाकार मचा है।

