ई टेण्डरिंग से होगा विधायक निधि का कार्य

जौनपुर। भ्रष्टाचार पर रोक के लिए ई टेंडरिंग पर जोर दे रही सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है। विधायक निधि के कार्यो में अब पर्ची नहीं चलेगी। सभी कामों के लिए ई टेंड¨रग की व्यवस्था होगी।ज्ञात हो कि एक विधायक को हर साल निधि के रूप में डेढ़ करोड़ और पांच साल में साढ़े सात करोड़ रुपये मिलते हैं। रकम से माननीय स्कूलों व वहां के फर्नीचर, सीसी रोड, नाली निर्माण, सोलर लाइट, दसवां गृह, बिजली पोल आदि कार्य कराते हैं। अब तक चलन रहा कि विधायक ने पर्ची पर जिस ठेकेदार का नाम लिख कर दे दिया। डीआरडीए उसे ही काम का जिम्मा सौंप दिया। इसमें कमीशन का मोटा खेल भी होता था। व्यवस्था में भ्रष्टाचार खूब फला-फूला। अब इसी पर सरकार ने चोट करने का निर्णय लिया है। सूत्रों बता रहे हैं कि यह काम ई टेंड¨रग के जरिये होंगे। डीआरडीए के पटल सहायक भी अब इससे निपटने के इंतजाम तलाश रहे हैं। हालांकि कमीशन का खेल इस व्यवस्था में भी कम होने वाला नहीं है पर टेंडर में पारदर्शिता आ जाएगी।

Related

news 1061275772238382373

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item