ई टेण्डरिंग से होगा विधायक निधि का कार्य
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_490.html
जौनपुर। भ्रष्टाचार पर रोक के लिए ई टेंडरिंग पर जोर दे रही सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है। विधायक निधि के कार्यो में अब पर्ची नहीं चलेगी। सभी कामों के लिए ई टेंड¨रग की व्यवस्था होगी।ज्ञात हो कि एक विधायक को हर साल निधि के रूप में डेढ़ करोड़ और पांच साल में साढ़े सात करोड़ रुपये मिलते हैं। रकम से माननीय स्कूलों व वहां के फर्नीचर, सीसी रोड, नाली निर्माण, सोलर लाइट, दसवां गृह, बिजली पोल आदि कार्य कराते हैं। अब तक चलन रहा कि विधायक ने पर्ची पर जिस ठेकेदार का नाम लिख कर दे दिया। डीआरडीए उसे ही काम का जिम्मा सौंप दिया। इसमें कमीशन का मोटा खेल भी होता था। व्यवस्था में भ्रष्टाचार खूब फला-फूला। अब इसी पर सरकार ने चोट करने का निर्णय लिया है। सूत्रों बता रहे हैं कि यह काम ई टेंड¨रग के जरिये होंगे। डीआरडीए के पटल सहायक भी अब इससे निपटने के इंतजाम तलाश रहे हैं। हालांकि कमीशन का खेल इस व्यवस्था में भी कम होने वाला नहीं है पर टेंडर में पारदर्शिता आ जाएगी।

