वेब पत्रकारिता की पकड़ का कोई मुकाबला नहीं : एस एम् मासूम

आने वाला समय अंतरजाल पत्रकारिता का ही होगा

जौनपुर। सोशल नेटवर्किंग वेबसाईट केवल विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे शषत माध्यम ही नहीं बल्कि आपकी बात पूरे विश्व तक पहुंचाने और लोगों को एक साथ जोड़ने का भी सबसे सशक्त माध्यम बन सकता है और इसे साबित करके दिखाया है पचपन वर्षीय जौनपुर पानदरीबा निवासी एस एम् मासूम ने |
एस एम् मासूम ने अंतरजाल की ताक़त को पहचाना और सबसे पहले २००९ अमन का पैगाम नमक नामक ब्लॉग बनाया जिसमे उन्होंने विश्व स्तर  के हिंदी ब्लॉगर को जोड़ा और सामने मिल के पूरे विश्व को अमन का पैगाम दिया और कोशिश की अंतरजाल पे नफरत फैलाने वालों को समझाया जा सके |

 https://www.facebook.com/smmasoomjaunpur/एस एम् मासूम की कर्म भूमि मुंबई रही और जन्म भूमि एक ऐसा ऐतिहासिक शहर रहा जिसे भारत का शिराज़ ऐ हिन्द कहा जाता है और लोग इसे शिराज़ ऐ हिन्द "जौनपुर " के नाम से जानते हैं | एस एम् मासूम जी ने २००९ में जौनपुर ब्लॉगर अस्सोसिअशन का गठन किया और जौनपुर को विश्व पटल से जोड़ने के लिए और उसे उसका ऐतिहासिक सही स्थान दिलवाने के लिए जौनपुर की दो वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी में अलग अलग ,हमारा जौनपुर डॉट कॉम और जौनपुर सिटी डॉट इन बनाया जो आज जौनपुर की सबसे चर्चित वेबसाइट हैं और जौनपुर के सही इतिहास ,यहाँ के समाज और प्रतिभाओं को दुनिया के सामने लाने के प्रयास में कामयाब रही है |

जौनपुर शहर अंतरजाल पे अब एस एम् मासूम के नाम से पहचाना जाता है और केवल इतना ही नहीं एस एम् मासूम को न्यू मीडिया या वेब पत्रकारिता का जौनपुर शहर में जन्मदाता कहा जाता है | एस एम् मासूम ने जौनपुर के पत्रकार जगत और ब्लॉगर को जागरूक किया और आज जितने भी न्यूज़ पोर्टल जौनपुर में चल रहे हैं वे एस एम् मासूम के जागरूक अभियान का ही नतीजा है जिसे उन्होंने अकेले अपने जौनपुर प्रवास के दौरान अंजाम दिया  क्यूँ की आपका मान ना है की आने वाला समय अंतरजाल पत्रकारिता का ही होगा |

शिराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम

Related

social media 3283709922748313561

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item