मंत्री के निरीक्षण में अस्पताल में नहीं मिले मरीज , ख़राब था हैण्डपम्प
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_495.html
जौनपुर। मंत्री महिला कल्याण, मातृ एवं शिशु
कल्याण एवं पर्यटन उ.प्र. रीता बहुगुणा जोशी जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र मुगराबादशाहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक
दिशा निर्देश भी दिया। सतहरियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
किया निरीक्षण के समय कोई मरीज नही मिला, हैण्डपम्प भी खराब मिला। आज 14
जून को रोडवेज बस दुर्घटना में मृतक ज्योतिप्रकाश सिंह स्व विरेन्द्र
प्रताप सिंह ग्राम कुवरपुर थाना पवारा के घर पर जाकर पत्नी एवं माता से
मिलकर सांत्वना दिया। मछलीशहर तहसील बार एसोसिएसन द्वारा मंत्री जी का
स्वागत किया गया। सिकरारा थाना अर्न्तगत बरगुदर पुल पर 14 जून को रोडवेज बस
दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण भवन जौनपुर पहंुचकर पुर्व
विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह , रघुराज सिंह, सीमा द्विवेदी भाजपा अध्यक्ष
सुशील उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से
मुलाकात किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बुके देकर मां
मंत्री जी का स्वागत किया। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक
शैलेश कुमार पाण्डेय, सीएमओ एके निगम, उपमुख्यचिकित्साधिकारी डा. एके
शर्मा, डा. एसके मिश्रा, डा. नेम सिंह सहित विभागीय अधिकारियोें के साथ
बैठक किया। मा. मंत्री को जिलाधिकारी द्वारा आज लीलावती अस्पताल का
निरीक्षणकर अवगत कराया कि मा. न्यायालय द्वारा स्टे है । पुलिस अधीक्षक ने
आशागृह एवं जिला दिव्यागं कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर आशा ज्योति केन्द्र
की स्थापना कराने की मांग किया।