बेटे ने ही बृध्द को उतारा था मौत के घाट : एसपी

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने 13 जून को हुई बृध्द की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह हत्या जमीनी में हुई थी।
बुधवार की सूबह मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भूलना तरहटी गांव में समयनाथ पाल नामक बृध्द का शव उसके घर से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर पायी गयी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हत्यारो की तलास में जुट गयी थी।  
एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जाँच में पुलिस को पता चला कि कि मृतक का अपने पुत्र कन्हैयालाल से आवादी तथा अन्य जमीन के बटवारे का घरेलू विवाद कई  वर्षों से चल रहा था जिसपर दोनों पक्ष रिस्तेदारों तथा गांव स्तर पर कई बार पंचायत किये , इसके बाद भी पिता पुत्र का विवाद इतना गहराया कि अभियुक्त कन्हैया ने अपने पिता की हत्या की योजना बनाई और जब समयनाथ रात करीब तीन बजे अपने पम्पिंग सेट की देखरेख करने गया था कि उसी बीच पीछे से अभियुक्त कन्हैया ने आकर बृद्ध पिता समयनाथ का सिर टैक से टकराकर और गला दबाकर निर्मम हत्या कर दिया। शव को मृतक की चारपाई पर रखने व साक्ष्य मिटाने के प्रयास में मृतक को खेत में घसीटा लेकिन  गांव के कुछ लोगो की आहट पाकर शव को खेत में ही छोड दिया । घटना के अनावरण में विवेचक  कण्व कुमार मिश्र थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर, उ0नि0 संजीव कुमार व उ0नि0 गोविन्दहरि वर्मा का0 महेश यादव,का0 विमल द्विवेदी,का0 संजय सिंह का विशेष योगदान रहा । पुलिस अधी7क महोदय द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।

Related

news 6879354001147792618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item