पकडे गए दो नौसिखिये लूटेरे , कट्टा- कारतूस बरामद
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_211.html
जौनपुर। एक तरफ जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है दूसरी तरफ पुलिस एक एक घटनाओ का वर्कआउट करके अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है। 11 जून को बक्शा थाना क्षेत्र के खमपुर
तिराहे के पास हुई लूट की घटना का पर्दाफास पुलिस ने कर दिया है , इन आरोपियों के पास से लूट के दो हजार रूपये और कट्टा कारतूस बरामद किया है। एसपी ने बताया ये लोग अभी पहली घटना को अंजाम दिया था।
एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि 11 जून की रात अज्ञात बदमाशों ने बारात से लौटते समय डीजे पार्टी को बक्शा थाना क्षेत्र के खमपुर तिराहे के पास लूट लिया था। इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में जुटी बक्शा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश हसरौली चौराहे पर असलहों से लैश होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फ़िराक में हैं, सुचना पर थानाध्यक्ष बक्शा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया एक बदमाश भाग निकला।
एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि 11 जून की रात अज्ञात बदमाशों ने बारात से लौटते समय डीजे पार्टी को बक्शा थाना क्षेत्र के खमपुर तिराहे के पास लूट लिया था। इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में जुटी बक्शा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश हसरौली चौराहे पर असलहों से लैश होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फ़िराक में हैं, सुचना पर थानाध्यक्ष बक्शा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया एक बदमाश भाग निकला।
पुलिस को गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल सेट, दो हजार की नगदी बरामद किया है।
गिरफ्तार बदमाशों में बक्शा थाना क्षेत्र के राजन यादव पुत्र रामसकल यादव
निवासी वीरभानपुर एवं विनोद यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी वीरभानपुर
पुलिस हिरासत में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी बदमाशों ने गत 11 जून को
बक्शा थाना क्षेत्र में डीजे वालों से लूट की घटना को स्वीकार किया है। साथ
ही यह भी बताया कि हम लोगों ने एक अन्य साथी को लेकर लूट की घटना को
अन्जाम दिया।