शहीद के परिजनो को मिलने वाले पांच लाख के चेक पर कुण्डली मारने वाला भ्रष्ट रजिस्टार निलंबित
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_502.html
![]() |
| शहीद संजय सिंह की फाइल फोटो |
केराकत तहसील के भौरा गांव के निवासी संजय सिंह बीते 25 जून 2016 को एक आतंकी हमले में शहीद हो गये थे। उनकी शहादत के बाद तत्कालीन अखिलेश सरकार ने सभी शहीद के परिजनो को पांच लाख रूपये का चेक लखनऊ बुलाकर दिया था। संजय सिंह के परिजन किसी कारण वंश लखनऊ नही पहुंच सके थे उनका चेक डाक द्वारा केराकत तहसील भेजा गया था। शासन की मंशा थी यह चेक प्रशासन का कोई अधिकारी शहीद के घर जाकर उनके परिवार वालो दे। लेकिन यहां का भ्रष्ट रजिस्टार कानून गो इस चेक को दबाये रखा। शहीद के पिता चेक पाने के लिए कई बार केराकत तहसील गये इसके बाद उन्हे चेक न देकर यही कहा जाता रहा कि चेक नही आया है। शहीद के परिजन जौनपुर से लेकर लखनऊ तक की दौड़ लगाया इसके बाद भी चेक नही मिल पाया। गुरूवार को शहीद के पिता मीडिया के माध्यम से सीधे जिले की प्रभारी मंत्री व सूबे की कैबिनेट मंत्री से मिलकर अपना दर्द सुनाया। रीता बहुगुणा इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम को तत्काल जांच करके कार्यवाही का आदेश दिया। जिसका परिणाम रहा कि देर रात तक की जांच में केराकत तहसील का रजिस्टार कानून गो रामहर्ष दोषि पाया गया। उसे डीएम ने तत्काल निलंबित करते हुए पांच लाख चेक उनके पिता को सौप दिया गया।

