चोरों ने नगदी समेत लाखों के जेवर घर से उड़ाया

खेतासराय (जौनपुर)।जैगहां गांव में बुधवार की रात चोरों ने शाहनुल्लाह के घर में घुसकर नगदी समेत लाखों का जेवर पार कर दिया।गुरुवार को सुबह घर के पीछे लगे चैनल व दरवाजे का ताला टूटा देख परिजन हैरत में पड़ गये।घर के पीछे एक पोखरे में सूटकेस व बाक्स टूटा मिला।भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर थाने में दे दी है।मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
परिजनों के अनुसार घर के अगले हिस्से के कमरे में परिजन सोये थे।गुरुवार को सुबह परिजन उठे तो घर के पीछे का दरवाजा खुला था।घर के अंदर एक कमरे में रखा जेवरों से भरा सूटकेस व एक बड़ा बाक्स गायब था।जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी।घर के पीछे स्थिति पोखरे में सूटकेस व बाक्स टूटा मिला।जहां बाक्स के अंदर रखे कपड़े बाहर इधर उधर बिखरे मिले।सूटकेस में रखे सोने चांदी के कीमती जेवर गायब थे।
शाहनुल्लाह के पुत्र कामिल के अनुसार चोरों के हाथ 20 हजार रुपये व उसकी भाभी शबाना के सोने की चूड़ी, लाकेट, कान का झाला,  गले का हार, टीका तथा मां का लाकेट आदि कीमती सामान हाथ लगे हैं।चोरी गये जेवरात की कीमत लगभग 3 लाख रुपये बतायी जा रही है।घर पर केवल कामिल व उसकी मां थी।दोनों आगे वाले कमरे में सोये थे।कूलर की आवाज से उन्हें आहट नहीं मिला।जिससे चोर अपने मकसद में कामयाब हो गये।

Related

news 3587748816882649607

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item