गढ्ढा मुक्त सड़क के नाम पर खानापूर्ति
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_564.html
जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा 15 जून तक चलाये गये सड़क गढ्ढा मुक्त अभियान से कस्बा जफराबाद अछूता रहा, जिसके कारण कस्बे के सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। रतन सिंह परमार ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में अवगत कराते हुए कहा है कि नगर पंचायत जफराबाद में स्थित केपी पाण्डेय इण्टर कालेज से लेकर डा0 सर्फराज के मकान तक सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय है। कस्बे की मुख्य सड़क पर जगह-जगह आज भी उसी तरह गढ्ढे बने हुए है, जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। इसके अतिरिक्त हाइडिल तिराहा से जफराबाद-जफराबाद मार्ग पर स्थित पुरानी इस्पात फैक्ट्री तक को सड़क पर हुए गढ्ढो को नामित ठेकेदार द्वारा सही तरीके से बनाया गया है परन्तु इस्पात फैक्ट्री के बाद से उसके लेकर जफराबाद नगर पंचायत के पश्चिमी छोर तक सड़क को गढ्ढा मुक्त करने के नाम पर नामित ठेकेदार द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की गयी है। उन्होंने कस्बा जफराबाद की मुख्य सड़क मार्ग को गढ्ढा मुक्त कराने की मांग की है।

