तहसीलदार आवास का हैण्डपंप खराब
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_805.html
जौनपुर। कहते है कि आवास का वातावरण ही आपके विचार को दर्शाता है लेकिन लगता है केराकत तहसीलदार को इस कथन से कोई लेना देना नहीं। केराकत कस्बे में तहसीलदार आवास पर कई महीनों से खराब पड़ा इण्डिया मार्क -2 हैण्ड पम्प इस बात की गवाही देता है कि इस आवास में रहने वाले तहसीलदार से मिलने आने वाले फरियादी इस तपती दोपहर में अपनी प्यास कहा बुझायेगें। इसका इनका उनको को वास्ता नहीं । हैण्ड पंप को बिगड़े महीनों हो गये पर अभी तक इसे बनवाया नहीं गया है। सत्ता बदली पर आदत वही। कुछ लोगों का कहना है की जब तहसीलदार अपने आवास की समस्या का निस्तारण नहीं कर पा रहे है तो आम लोगों की समस्या का निस्तारण कैसे करेंगें।

