गोली काण्ड की करायी जाय सीबीआई जांच
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_113.html
जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन की जिला ईकाई ने किसानों , मजदूरों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय के सामने सड़क पर शव योगाभ्यास किया तथा महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों पर गोली चलाने के जिम्मेदार अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाय तथा गोली काण्ड की सीबीआई जांच करायी जाय। उन्होने कहा कि आन्दोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लिये जाय। कहा कि कृषि पैदावार की लागत लगातार बढ़ती जा रही है जबकि उपज का मूल्य साल दर साल घटता बढ़ता रहता है। किसान आयोग का गठन किया तथा किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली निःशुल्क दी जाय। कृषि क्षेत्र को संकट से निकालने हेतु किसानों को दीर्घ कालीन व व्याज रहित कर्ज दिया जाय। शैलेष वर्मा, अमर नाथ, साहब लाल, जगदम्बा प्रसाद, सविता, सरोजा , शीला सहित तमामा महिलायें मौजूद रही।

