फायरिंग कर लूट लिया बाइक
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_780.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज -पेसारा मार्ग पर युवक पर फायरिंग कर बदमाशों ने उसकी मोटर साइकिल लूट लिया और दहशत फैलाकर फरार हो गये। बताते हैं कि पेसारा गांव निवासी राजीव रतन यादव जौनपुर से मंगलवार की रात 10 बजे घर के लिए वापस आ रहा था जब वह मुफ्तीगंज -पेसारा मार्ग पर पहुंचा और नहर की पुलिया पार किया तभी उसके पीछे एक बाइक पर तीन बदमाशों ने पीछा करना प्रारंभ कर दिया । बदमाशों ने फायरिंग कर राजीव रतन को आतंकित कर पूरेऊ बाबा के पास रोक लिया और राजीव रंजन की बाइक यूपी -62 ए एच 6648 को लेकर फरार हो गये। बदमाश बाइक लेकर पेसारा की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने इसकी सूचना 100 नंबर पुलिस को दिया और मौके पर टीम पहुंची खोजबीन किया पर कोई नतीजा नहीं निकला गया।
