मानक के अनुसार रोडबेज का कार्य न होने पर हियुवा व् बजरंगदल ने किया विरोध

 मछलीशहर। स्थानीय नगर के फुलखा मुहल्ले में नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन रोडवेज का कार्य मानक के अनुसार न होने पर सोमवार को हियुवा व् बजरंगदल के पदाधिकारियो एंव कार्यकर्ताओ ने विरोध करते हुए निर्माणाधीन रोडवेज का कार्य मानक के अनुसार कराने की माग किए।बताते है कि सोमवार को सुबह 9 बजे हियुवा एंव बजरंगदल के तमाम पदाधिकारियो एंव कार्यकर्ताओ ने निर्माणाधीन रोडवेज परिसर का कार्य मानक के अनुसार न होते देख राजकुमार पटवा एंव राजेश उमरवैश्य के नेतृत्व में तमाम लोगो ने विरोध करते हुए उपजिलाधिकारी रमापति को दूरभाष पर पूरे मामले से अवगत कराते हुए मौके पर आने की माग करने लगे।मामले की जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ल को मौके पर भेजकर पूरे प्रकरण की जानकारी हासिल किए।इस दौरान उक्त कार्यकर्ताओ का आरोप था कि कार्यदायिनी संस्था द्वारा मानक को दरकिनार करते हुए काम कराया जा रहा है जबकि शासन से 1करोड़ 86 लाख का ठीका हुआ है।इसके बावजूद न तो मानक के अनुसार बालू,ईट का प्रयोग हो रहा है और न ही रोडवेज परिसर में जमीन पर मानक के अनुसार इंटरलाकिंग ही हो रही है।पूरे प्रकरण का निरीक्षण करने के बाद नायव तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ल ने हियुवा व् बजरंगदल के पदाधिकारियो के माग पर काम रोकने की बात कही।
         गौरतलब हो कि उक्त रोडवेज पूर्व की सपा शासन काल में क्षेत्रीय विधायक एंव तत्कालीन राज्यमन्त्री जगदीश सोनकर के प्रयास से पास हुआ था और उन्ही के शासन काल में ही शुरू हुआ था लेकिन अभी तक रोडवेज का निर्माण पूर्ण नही हो सका।इस दौरान विकास अग्रहरि,रवि पटवा,पवन गुप्ता,नितेश,संतोष यादव,पंकज अग्रहरि,शीतला प्रसाद अग्रहरि,शंकर लाल पटवा,राजेश पटवा,संतोष तिवारी एंव अनिल यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

news 6882839493100028711

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item