जर्जर विद्युत तार को टूटकर गिरन से नागरिकों के साथ-साथ प्राइवेट लाइनमैन कर्मी परेशान

जफराबाद। लो वोल्टेज के कारण जफराबाद कस्बे में प्रायः जर्जर विद्युत तार जगह-जगह टूटकर गिरने के कारण नागरिकों के साथ-साथ क्षेत्र में कार्यरत प्राइवेट लाइनमैन परेशान है। पच्चीसों बार कटौती किये जाने के बाद जो विद्युत लोगों को उपलब्ध हो पाती है, उसमंे भी कही तार टूटने से तो कहीं जम्फर उड़ने से जफराबाद की जनता परेशान है। बताया जाता है कि कस्बे में लगे विद्युत तार इतने जर्जर हो गये है कि विद्युत आने पर लो वोल्टेज की समस्या के कारण जगह-जगह टूट कर गिरने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जिससे इस भीषण गर्मी में आम जनता एक तरफ जहां विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से परेशान हो उठती है, वहीं दूसरी ओर कस्बे में कार्यरत प्राइवेट लाइनमैन गुफरान खां उर्फ पप्पू, शेरू खां, अनिल गुप्ता आदि का मोबाइल फोन घनघनाने लगता है, जिससे वे भी परेशान हो जाते हैं, क्यांेकि तार टूट कर गिरने के बाद इन्हीं लोगों को बिजली विभाग से शट्डाउन लेना पड़ता है, और सीढ़ी आदि की व्यवस्था कर इन्हीं लोगों को ठीक करना पड़ता है। लो वोल्टेज के कारण लाइनमैनों द्वारा जगह-जगह बांधे गये जम्फर भी प्रायः उड़ते रहते है, जिससे विद्युत रहने पर भी क्षेत्र के आधी जनता को इस भीषण गर्मी में विद्युत नहीं मिल पाती। विद्युत विभाग द्वारा शायद उक्त समस्या को दूर करने के लिए कस्बे में किसी योजनान्र्तग्त नया सीमेन्टेड विद्युत खंभा व केबिल तार लगवाया जा रहा था। पता नही क्यों इस कार्य में लगे कर्मचारी मो0 नासही में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से लेकर कस्बे के पश्चिमी छोर तक खंभा व केबिल तार लगाने के बाद लगभग एक माह से कार्य को बन्द कर दिया गया है। अतः उक्त प्रकरण की तरफ नागरिकों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा क्षेत्रीय विधायक डा0 हरेन्द्र प्रसाद सिंह का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में जफराबाद कस्बे के जर्जर विद्युत तार खंभों को ठीक करवाये जाने की मांग है ताकि आम जनता तथा प्राइवेट लाइनमैनों को आये दिन टूट कर गिरने वाली समस्या से निजात मिल सके।

Related

news 6976272283902574458

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item