डेढ़ लाख रूपये के लूट से हलकान रही शाहगंज पुलिस

शाहगंज, जौनपुर । लूट की खबर से शाहगंज कोतवाली पुलिस हलकान रही लेकिन जब मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की तो पता चला कि ट्रक चालक ने ही इसकी साजिश रचकर मालिक को लूट की झूठी खबर दी है। मामला डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा होने के चलते मालिक व पुलिस दोनों घण्टों परेशान रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज नगर के पुरानी बाजार के हड्डी हास्पिटल गली निवासी योगेन्द्र प्रसाद पुत्र विक्रमा ट्रक चलवाता है। उसका ट्रक नम्बर यूपी 62 एटी 3851 पर खरी लादकर बिहार प्रांत के डेहरी गया था जहां पर माल उतारते हुये तगादा करके बालू लादकर शाहगंज आ रहा था कि बीती रात 11 बजे सबरहद गांव स्थित ढाबा पर गाड़ी खड़ा कर खाना खाया। ट्रक चालक डिहवा भादी गांव निवासी श्रवण तिवारी पुत्र शिव आसरे तिवारी व खलासी वाराणसी के पिण्डरा फूलपुर निवासी विकास यादव पुत्र सचनू यादव है।
चालक के अनुसार रात लगभग 2 बजे चार की संख्या में आये असलहाबंद बदमाशों ने ट्रक के अंदर रखा 1 लाख 57 हजार रुपये ले भागे। बताते हैं कि घटना के बाद चालक ने मालिक योगेन्द्र को इस बाबत सूचना दी जिस पर उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ करना शुरू किया तब चालक पर संदेह हुआ। इस पर चालक व खलासी को कोतवाली लाया गया है जहां दोनों से पूछताछ जारी है।

Related

news 5733313185864012032

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item