पश्चिम बंगाल के वृद्ध को जहरखुरानों ने बनाया अपना शिकार
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_863.html
शाहगंज,
जौनपुर । स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के पक्खनपुर गांव के
समीप एक वृद्ध अचेतवस्था मिला जिसे स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से स्थानीय
राजकीय पुरूष चिकित्सालय पहुंचाया।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह एक वृद्ध अचेत हालत में सड़क के किनारे
गिरा मिला जिसे क्षेत्रीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां होश आने
पर पता चला कि वह शंकर लाल जायसवाल 75 वर्ष रवीन्द्र पाली यमनाथ पश्चिम
बंगाल है।
बताया
गया कि वह रेलवे स्टेशन से बाहर निकल बीबीगंज जा रहे थे कि रास्ते में
जहरखुरानों ने उन्हें अपना शिकार बनाते हुये सारा सामान लूट ले गये।