शाहगंज शान्ति समिति की बैठक में उठाये गये कई मुद्दे
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_558.html
शाहगंज,
जौनपुर । ईद व अलविदा जुमा के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक
रविवार को शाहगंज कोतवाली परिसर में हुई जहां उपजिलाधिकारी जय नरायन सचान
की अध्यक्षता में बिजली, पानी, साफ-सफाई का मुद्दा छाया रहा। इसमें सबसे
अहम मामला बिजली का रहा जिसकी शिकायत सभी लोग किये।
वहीं
सड़क, पानी, सफाई आदि मामले को गम्भीरता से लेते हुये उपजिलाधिकारी ने नगर
पालिका प्रशासन को आगाह किया। साथ ही उन्होंने लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से
त्योहार मनाने का आग्रह किया। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी राजभवन यादव ने
अराजक तत्वों को चेताया कि पुलिस की नजर पूरे त्योहार के दौरान बनी रहेगी।
जरा भी गडबड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।
इस
अवसर पर कोतवाल नरेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक राम आसरे यादव, पन्ने लाल
यादव, आरके पाल, नगर पालिका की जेई दीपिका रानी, डा. आरबी यादव,
बिस्मिल्लाह, हनुमान प्रसाद, प्रदीप जायसवाल, हिमांशु यादव, भुवनेश्वर
मोदनवाल, सुरेन्द्र यादव, कमलेश अग्रहरि, बेचन सिंह, मुशीर अहमद, परवेज
अहमद, राशिद प्रधान, राजु, गौहर अली, रहीम खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।