तीन बच्चों की मां अपने हो वाले समधी के साथ फरार

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत एक गांव में शादी के चार दिन पूर्व होने वाले समधन को लेकर समधी फरार हो गया है । परिवार व गांव में हड़कम्प मच गया है।     प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के निवासी एक महिला ने अपने बेटे की शादी बदलापुर थाना क्षेत्र के बताऊवीर में तय की थी। शादी 18 जून को होने वाली थी। महिला का होने समधी से काफी गहरे सम्बन्ध हो गये थे। जिसके चलते महिला के बेटे ने शादी से एक पखवाड़े पूर्व इंकार कर दिया। जिससे अपने सम्बंधों को जारी रखने हेतु सारी मर्यादाओं को धता बता शादी की नियत से समधी - समधन  14 जून को फरार हो गए। महिला तीन बच्चों की मां हैं। फिलहाल  महिला का पति पैसा व जेवरात चले जाने सदमे में है। बेटे ने एक व्यक्ति विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।


Related

news 6178375663280223811

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item